गुलाब @ अंडा

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बन रहे सड़कों में से एक विवादित सड़क मार्ग अंडा से उतई तक 34 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की लागत से बनकर लगभग तैयार हो चुकी है। लेकिन अब रोड की खामियां उजागर होने लगी है बोरीगारका चौक से पाऊवारा रेलवे फाटक तक निर्माण एजेंसी ने घटिया सामग्री उपयोग किया है जिसे क्षेत्र के युवा किसान नेता ढालेश साहू ने 1 सप्ताह के भीतर उखाड़कर पुनः बनाने की मांग की है।
प्रदेश के कद्दावर मंत्री ताम्रध्वज साहू का है यहां गांव
दुर्ग ग्रामीण के विधायक और प्रदेश के सड़क निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू का गांव पाऊवारा इसी सड़क में आता है और उनके गांव के पास ही घटिया स्तर का निर्माण हुआ है। जिससे आप ठेकेदार के स्तर का अंदाजा लगा सकते हैं। वैसे तो मंत्री जी सड़क निर्माण को लेकर बहुत संजीदे है, लेकिन ठेकेदार ने मनमानी करते हुए काम किया है।
धारा न्यूज़ से चर्चा करते हुए ढ़ालेश साहू ने बताया कि सड़क के निर्माण में ठेकेदार ने जमकर लापरवाही बरती है तय समय पर काम पूरा नहीं किया गया है। ऊपर से घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया है। मंत्री जी के क्षेत्र के पास ठेकेदार ने इतनी लापरवाही बरती है तो आप प्रदेश में हो रहे कामों का अंदाजा लगा सकते हैं, शिकायत पर 1 सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन उस रोड पर बैठकर किया जाएगा जिसके लिए शासन-प्रशासन जवाब दार रहेगा।
बहरहाल निर्माण एजेंसी का काम लगभग पूरा होने को है लेकिन पूरा होने से पहले सड़क धसक रही है। सड़क के तैयार होने से पहले निर्माणाधीन सड़क मेंटेनेंस मांग रही है। सड़क निर्माण में पहले से ही लेटलतीफी हो चुकी है।
