यूसुफ चौहान @ दुर्ग

गोंडवाना महिला समिति दुर्ग में रानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाया,,
गोंडवाना महिला मित्र समिति दुर्ग के तत्वाधान में कचना धुरवा गोंडवाना भवन सीविल लाइन कसारीडिह दुर्ग में रानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में गोंडवाना महिला समिति के द्वारा बाजा गाजे के साथ रैली निकाल कर रानी दुर्गावती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरूण वोरा विधायक दुर्ग, अध्यक्षता गोंडवाना महिला समिति के अध्यक्ष भीष्म नागेश ने किया। विशेष अतिथि दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल,श्री एम. डी. ठाकुर अध्यक्ष केन्द्रीय गोंड महासभा धमधागड़, सीता राम ठाकुर, महेश्वरी ठाकुर पार्षद, पन्ना लाल ठाकुर थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वोरा जी ने कहा कि हमारे देश को आजाद कराने में गोंडवाना के मातृ शक्ति वीरांगना रानी दुर्गावती का बहुत बड़ा योगदान है गोंडवाना महिला समिति ने वोरा जी से गोंडवाना मित्र समिति के लिए भवन कि मांग रखी है एवम् एम. डी. ठाकुर के मांग पर वोरा जी ने सौंदर्यीकरण के लिए दस लाख देने की घोषणा की है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने महिला सशक्तीकरण एवम् रानी दुर्गावती की शौर्यगाथा पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर करन सिंह नेताम, अनीता ठाकुर, राजेश्वरी नेताम कौशल धुव्र, पूर्णिमा कुंजाम, चन्द्रकला नेताम उर्वशी मंडावी, करुणा ठाकुर, शान्ति मंडावी, प्रभा नाग,पूनम नेताम, मीणा खुसरो, शारदा धुव्र, संजय धुव्र, अंकालू राम कुंजाम, संतोष ठाकुर, संगीता ठाकुर, लोकेश्वरी ठाकुर, पार्वती ठाकुर लक्ष्मी मंडावी, यामनी ठाकुर जितेश्वरी मंडावी सहित समाज के लोग उपस्थित थे मंच संचालन राजेश्वरी नेताम ने किया एवम् आभार व्यक्त पार्षद माहेश्वरी ठाकुर ने किया।
