धारा न्यूज़ @ रायपुर

रायपुर जिले के विधानसभा रोड मोवा के निवासी रामप्यारे साहू द्वारा मौत पेट्रोल पंप के ठीक सामने व्यवसायिक परिसर और मकान निर्माण किया गया है। जो वार्ड 10 में स्थित है। जिसकी शिकायत गायत्री नगर रायपुर निवासी अनिल देशमुख द्वारा रायपुर जिला दंडाधिकारी को किया गया है।
शिकायत में उल्लेख है कि बिल्डिंग के सामने के हिस्से में दो दुकान हैं ऊपर छत में सन 2019 से अवैध तरीके से व्यवसायिक दुकान का निर्माण भी किया गया है। उक्त भूमि का पूर्व में डायवर्शन भी नहीं किया गया है। और ना ही नगर निगम रायपुर द्वारा कोई अनुज्ञा ली गई है दादागिरी कर बगैर पार्किंग के अवैध निर्माण किया गया है उक्त परिसर में गौरी ब्यूटी पार्लर का संचालन किया जा रहा है। जिसे करीब ₹30000 मासिक किराए पर भी दिया गया है। रोज मुख्य मार्ग में पार्किंग की असुविधा के चलते आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है नीचे में भी दुकान पहले से संचालित है और इस बिल्डिंग में करीब 4 परिवारों को किराए में मकान भी दिया गया इसी गाड़ी पार्किंग भी सामने के मुख्य मार्ग में की जाती है। उक्त निर्माण की जांच कर कार्रवाई करने की बात की थी जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री को भी दी गई है।
