गुलाब @ अंजोरा

दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. (कर्नल )एन. पी. दक्षिणकर के मार्गदर्शन एवं पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी के कुशल नेतृत्व में “पशु प्रजनन में अल्ट्रासोनोग्राफी तकनीक की उपयोगिता” विषय पर डॉ.डी.एस. रघुवंशी, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, पशु स्त्री रोग विज्ञान और प्रसूति विज्ञान विभाग, वेटनरी कॉलेज, नागपुर द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ.ओ.पी.मिश्रा, निदेशक पंचगव्य डॉ. के.एम.कोले, डॉ.एम.के. अवस्थी,डॉ. केशब दास, डॉ.धीरेंद्र भोसले, डॉ. दुर्गा चौरसिया, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी, डॉ.ओ. पी.दिनानी, डॉ.शिवेश देशमुख तथा अन्य प्राध्यापक- गणों एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत चतुर्थ एवं पंचम वर्ष के छात्र छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
