गुलाब @ दुर्ग

पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी, रायपुर की रसायन शास्त्र विभाग द्वारा पदुम नगर भिलाई निवासी सुषमा यादव को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है वे स्व दुष्यंत यादव एवं जामवंतिन यादव की सुपुत्री हैं उन्हें यह उपाधि
एडसोर्पशन ऑफ टॉक्सिक कॉन्टैमिनेंट्स बाय पॉलीमर बेस्ड नैनोकंपोजिट्स विषय पर शोध के लिए प्रदान की गई है उन्होंने यह शोध कार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग, शासकीय वी .वाय .टी पीजी आटोनामस कालेज दुर्ग के मार्गदर्शन मे पूर्ण की है। इस पी. एच. डी. को पूर्ण करने में डॉ. अजय कुमार सिंग प्रोफेसर रसायन शास्त्र विभाग शासकीय वी .वाय .टी पीजी आटोनामस कालेज दुर्ग का विशेष सहयोग रहा। वहीं डॉ.बर्ना मजूमदार, श्रीमती एस. श्री विद्या , डॉ.भावना जैन का भी उन्हें सहयोग रहा उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें खुमान सिंह यादव, मुकुंद राम यादव, सहदेव यादव, पवन यादव, रोमशंकर, सहदेव ( जुगु ) यादव, शैलकुमारी, रेणुका , ओमप्रकाश, किरण यादव,राकेश, राजेश्वरी, चंद्रप्रभा, संगीता, कविता, ऋषिकुमार, सरिता, वैष्णवी, चित्रलेखा, पोषण, शरद, चांदनी, उमेश कुमार, आरती,जागृति, पुखराज, शिल्वी, ट्विंकल, नोहिल, नीलमणी, हिमशिखा, श्रेया, रूद्र , संस्कृति सहित परिवारिक सदस्यों एवं इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी है
