गुलाब देशमुख @ रिसाली


कल रिसाली नगर निगम के एमआईसी सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद विलास बोरकर द्वारा निगम परिसर में महिलाओं एवं कर्मचारियों, अधिकारियों के खिलाफ अश्लील गाली गलौज करने के विरुद्ध नेवई थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है।
आज सुबह से रिसाली निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा हड़ताल कर दिया गया है और उनकी मांगे हैं कि एमआईसी सदस्य को तत्काल बर्खास्त किया जाए। अभद्र व्यवहार के खिलाफ निगम के गोपाल सिन्हा ने नामजद शिकायत दर्ज कराई है। महिला कर्मचारियों ने बताया कि उनके व्यवहार से हम काफी दुखी हैं और भय का माहौल पैदा हो गया है ऐसे जनप्रतिनिधि को तत्काल हटाने की मांग के चलते काम का भी बहिष्कार कर दिया है।
महापौर व सभापति ने मीडिया से चर्चा की
महापौर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जो घटना हुई है उसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज हो गया है। जहां तक एमआईसी पद से हटाने की बात है सभी पार्षदों एवं एमआईसी सदस्यों से चर्चा की जाएगी उसके बाद फैसला लिया जाएगा। कर्मचारियों को अपने काम पर लौटना चाहिए।
वही सभापति केशव बंछोर ने कहा कि यह वाकया नहीं होना चाहिए था। संबंधित पार्षद को बुलाकर समझाइश दी गई है।एवं इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी इसका ध्यान रखा जाएगा।
आज दोपहर में कर्मचारियों ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ आयुक्त आशीष देवांगन को ज्ञापन सौंपा वहीं महापौर शशि सिन्हा व पार्षदों के समक्ष अपनी बातें व मांगे रखी है।
फिलहाल आपको बता दें कि एमआईसी सदस्य राजस्व एवं बाजार तथा वाहन विभाग के प्रभारी विलास बोरकर के विरुद्ध गोपाल सिन्हा प्र. उप अभियंता के रिपोर्ट पर धारा 186, 294 व 506 के तहत अपराध कायम कर लिया गया है।
आखिर ऐसा क्यों हो रहा है
शिकायत व FIR में लिखे रिपोर्ट के मुताबिक विलास बोरकर पाइप लाइन व नल कनेक्शन के संबंध काम के लिए गया था इस दौरान गोपाल सिन्हा को गंदी गंदी गालियां दी, वहीं अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर कमीशन खोरी का आरोप भी लगाया जिसके बाद उन्होंने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया।
फिलहाल ये कहा जा सकता है कि किसी एमआईसी सदस्य व एक वरिष्ठ पार्षद को आखिर क्या जरूरत पड़ रही है कि वह गाली गलौज निगम परिसर में करें यह सोचने का विषय है लोक सेवकों के विरुद्ध इस तरीकेेे का अमर्यादित व्यवहार अशोभनीय है। बहर हाल कार्यालयीन काम बंद कर दिया गया है जिससे आम जनों को तकलीफ हो सकती है। अब आगे क्या कार्रवाई होती है यह देखने वाली बात होगी।
