खोमेंद्र @ अंडा

ग्राम चिंगरी के प्राथमिक स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया। बाल मेले में आकर्षक स्टॉल बनाए गए थे। इसमें गणित, विज्ञान, चित्रकला, खेल से संबंधित स्टॉलों को देखकर बच्चों ने शिक्षकों से विभिन्न सवाल कर जिज्ञासा शांत करते रहे। बाल मेला का उद्देश्य था कि एक ऐसा वातावरण स्कूल में हो जहां बच्चो और शिक्षक मिलकर बेझिझक किताबों को वास्तविक जीवन के उदाहरणों से जोड़कर समझे और संकुल के अन्य स्कूलों से आए शिक्षक स्कूल के शिक्षकों की प्रक्रियायों से प्रेरित होकर अपने स्कूल में करने की कोशिश करें। बाल मेले में गणित, विज्ञान, चित्रकला, खेल, ओरिगामी, संबन्धित स्टाल बने हुए थे। जिसमें शिक्षक बच्चो से सवाल करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को और बढ़ा रहे थे। साथ ही बच्चो को स्वयं करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। संकुल प्रभारी और समन्वयक भी बच्चो के बीच पहुँचकर प्रयोग किया और बच्चो को सवाल पूछने के लिए प्रेरित भी किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह अपने तरह का पहला कार्यक्रम है। कोई शिक्षक बच्चो के साथ मिलकर सवाल हल कर रहा था। विज्ञान में राकेट प्रक्षेपण के सिद्घांत को कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से देखकर सभी बच्चो और शिक्षक बहुत खुश हुए। ग्राम चिंगरी के प्राथमिक शाला में लगे मेले में गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए जिसमे विजय साहू, सुखनंद साहू, कुलेश्वर देशमुख, कृष्णा यादव, छन्नू साहू,राहुल यादव, रश्मि देशमुख श्रद्धा यादव, सुनीता देशमुख थे। बाल मेले में संकुल समन्वयक प्रवेश देवांगन, भाठा पारा स्कूल से भोज देशमुख, देवेंद्र वर्मा, प्राथमिक शाला चिंगरी प्रधान पाठक मेघराज देशमुख, मिडिल स्कूल प्रभारी जितेंद्र चंद्राकर सहित अन्य सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
