गुलाब @ ग्राउंड से

दुर्ग जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 6 के उपचुनाव का घमासान अंततः समाप्त हो गया है। इसे विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मैच माना जा रहा था लेकिन इस सेमीफाइनल में सत्तासीन सरकार को भारतीय जनता पार्टी मात नहीं दे पाई। मुख्य रूप से बीजेपी अधिकृत दिव्या साहू और कांग्रेस अधिकृत लक्ष्मी साहू मैदान में आमने-सामने थे।
राज्य में कांग्रेस की सरकार है जिसके चलते कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी को बखूबी फायदा मिला। तो वही मतदान केंद्रों में गिनती अंतिम चक्र में चल रहा है और कई जगह पर गिनती समाप्त भी हो गई है। अनाधिकृत घोषणा व रुझानों में कांग्रेस अधिकृत लक्ष्मी साहू 3000 वोटों से आगे चल रही है।
इस उप चुनाव में केवल 2 प्रत्याशी आमने-सामने थे।
अनुमान लगाया जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी का क्षेत्र में दबदबा पहले के मुताबिक कम हुआ है लेकिन ऐसा नहीं है गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार से लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। तो वही कार्यकर्ताओं ने भी इमानदारी से कांग्रेस पार्टी के समर्थन में काम किया। तो वही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री एवं रमशिला साहू,जागेश्वर साहू सहित पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष प्रितपाल बेलचंदन ने भी बीजेपी अधिकृत दिव्या साहू के पक्ष में जमकर समर्थन एवं प्रचार किया लेकिन वे जीत नहीं दिला पाए हैं। अभी अधिकृत घोषणा नहीं हुई है लेकिन कुछ बूथों को छोड़कर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी लक्ष्मी साहू 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
